Big newsNational NewsPolitics

यूपी में चुनाव लड़ रहे कई अरबपति… इन 6 उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई अरबपति उम्मीदवार भी जनता के दर पर वोट के लिए हाथ फैला रहे हैं। यूपी में जहां करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है, 6 अरबपति प्रत्याशी भी सामने आ चुके हैं। इन सभी के पास 100 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति है।

ओसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और माय नेता इन्फो की ओर रविवार तक जिन 1199 प्रत्याशियों की ओर से दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया है, उनमें से 6 ने अपनी संपत्ति 100 करोड़ से अधिक घोषित की है। इनमें से 2 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हैं तो 2 समाजवादी पार्टी (सपा) के हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस से 1-1 अरबपति प्रत्याशी मैदान में हैं। 

किसके पास सबसे ज्यादा संपत्ति
सबसे अधिक संपत्ति रामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार नवाब काजिम अली खान के पास है। उन्होंने अपनी कुल चल-अचल संपत्ति 296 करोड़ रुपए बताई है। वहीं, बरेली कैंट से सपा उम्मीदवार सुप्रिय एरोन के पास 157 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इस सूची में तीसरे नंबर पर मेरठ कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अमित अग्रवाल हैं, जिनके पास 148 करोड़ रुपए की संपत्ति है। बीजेपी के ही नौगांवा सादात से उम्मीदवार देवेंद्र नागपाल के पास 140 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मथुरा से बीएसपी के उम्मीदवार एस के शर्मा के पास 112 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, शिकंदराबाद से सपा उम्मीदवार राहुल यादव के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। 

45 फीसदी हैं करोड़पति
113 सीटों पर जिन 1199 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया है, उनमें से 540 (45फीसदी) करोड़पति हैं। वहीं, 303 (25%) उम्मीदवारों के पास आपराधिक मुकदमें हैं, जिनमें से 234 (20%) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमें हैं। 51 फीसदी उम्मीदवार ग्रैजुएट हैं या उससे अधिक की शिक्षा हासिल कर चुके हैं।