Politics

मनोहर लाल खट्टर बोले – भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी

कैथल.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हर वर्ग के लोगों के शामिल होने से यह दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बन गई है। कपिल कमल कार्यालय में भाजपा सदस्यता ग्रहण समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 1984 में केवल दो सांसदों के साथ अपने गठन के बाद से, आज भाजपा देश में सबसे ज्यादा सांसदों और विधायकों वाली पार्टी है। उन्होंने कहा, 'भाजपा की 17 राज्यों में सरकार है और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का भाजपा का संकल्प है।

error: Content is protected !!