Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

मनीषा रानी ने रोहित शेट्टी के लिए सुनाया ऐसा हिप हॉप रैप, सुनकर लोटपोट ही नहीं, सीट से पलट गए कई

मुंबई

मनीषा रानी एक बार फिर अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं। इस बार न तो वो कॉमेडी कर रहीं और न ही डांस, दरअसल उन्होंने 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' पर अपना ऐसा रैप सुनाया जिसे सुनकर वहां हर कोई लोटपोट हो गया। इतना ही नहीं, मनीषा का साथ देने के लिए रैप म्यूजिक पर नजर आईं मलाइका अरोड़ा।

डांस रियलिटी शो 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' में रेमो डिसूजा और मलायका अरोड़ा जज की कुर्सी पर नजर आ रहे हैं। इस बार इस शो के गेस्ट बने रोहित शेट्टी और मनीषा ने खास उनके लिए एक ऐसा रैप तैयार किया, जिसे सुनकर सभी अपनी-अपनी सीट से उठ खड़े हुए और सबने खूब ठहाके लगाए।

हिप-हॉप डांस रियलिटी शो को होस्ट कर रहीं मनीषा

अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर पर भारत का पहला हिप-हॉप डांस रियलिटी शो को होस्ट करने वाली मनीषा ने। पहले मनीषा ने रैप सुनाया और फिर म्यूजिक सही नहीं बताकर इसे स्लो चलाने को कहा। इसपर मलाइका उठ खड़ी हुईं और कहा- मैं तुम्हारे लिए जाती हूं वहां पर और मैं बजाती हूं। इसके बाद वो गाना शुरू करती हैं-

आरा हिले छपरा हिले, दूर-दूर के लड़का हिले
एक अदा हमरी ये जालिम, कश्मीर से कलकत्ता हिले
हिले न शेट्टी जी के दिल का ये कमरा
कोई सिंघम से संगम कराय दियो हमका

सोशल मीडिया पर खूब हो रही मनीषा की तारीफ
मनीषा के इस रैप को सुनकर जहां कई लोग बैठे-बैठे पलट गए, वहीं कुछ अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। सोशल मीडिया पर भी मनीषा के इस रैप की जमकर तारीफ हो रही है। एक ने कहा- ये DJ वाले बाबू ने ठीक से नहीं बजाया, DJ आपने मस्त गाया है। लोग मनीषा की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

error: Content is protected !!