Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

एमसीबी/मनेन्द्रगढ़

एमसीबी मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में आज फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक विशेष फिटनेस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम की शुरूआत पीडब्लूडी तिराहा से एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में एमसीबी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी शिरकत की जिसमें अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बड़ेगांवकर, एस.डी.ओपी मनेंद्रगढ़ एलेक्स टोप्पो एवं मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा। इस आयोजन में जिले के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने शारीरिक व्यायाम, दौड़ और योग जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

error: Content is protected !!