National News

जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकवादी हमला, तीर्थयात्रियों की बस पर गोलीबारी, 10 लोगों की मौत, 33 घायल

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी से भोले बाबा के दर्शन लौट रहे यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों की गोली ड्राइवर को लग गई, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 घायल हुए हैं।

एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस पर से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। इस घटना में 10 लोगों की जान चली गई है और 33 लोग घायल हो गए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

error: Content is protected !!