Big newsCG breakingDistrict BeejapurDistrict DantewadaDistrict SukmaNaxal

दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा और बीजापुर में DRG जवानों का बड़ा ऑपरेशन… सुकमा में 1 बीजापुर में 2 नक्सली नेता ढेर… सुकमा में 30–40 नक्सली मौजूद होने की आशंका…

इंपेक्ट डेस्क.

सुकमा, छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में DRG की टीमों ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। मारजुम इलाके में नक्सलियों और जवानों की ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई है।

मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों के मुताबिक मौक़े पर बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है।

उधर बीजापुर में उसुर इलाक़े के जंगलों में ग्रेहाउंड और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 माओवादियों को मार गिराया गया है। तेलंगाना के मुलगु ज़िले से निकली ग्रेहाउंड की टीम से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मौक़े से जवानों ने एक LMG रायफल जब्त किया है।  उसुर में ग्रेहाउंड व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ एटूनगरम महबूबाबाद एरिया कमेटी का सचिव सुधाकर मारा गया है।

सुबह 6.45 बजे से हो रही मुठभेड़: पुलिस अधीक्षक
सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए कहा कि तोंगपाल थाना क्षेत्र के मरजुम पहाड़ियों पर सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर नक्सलियों और एक गश्ती दल के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। शर्मा ने कहा कि अब तक, एक महिला नक्सली का शव मौके से बरामद किया गया था जबकि ऑपरेशन अभी भी चल रहा था, क्योंकि नक्सली पहाड़ियों के ऊपर की ओर छिपे हुए हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।