Saturday, January 24, 2026
news update
National News

फिल्लौर के पूर्व SHO भूषण कुमार पर बड़ी कार्रवाई तय! जांच में फंसे कई अफसर भी राडार पर

जालंधर
जालंधर में बाल आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने आज फिल्लौर के पूर्व SHO भूषण कुमार के मामले को लेकर एसएसपी हरविंदर विर्क से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में SHO के खिलाफ सभी संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा चुका है।

कंवरदीप सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस की देरी को लेकर एसएसपी से बात की गई है। उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों में पुलिस को अपनी जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है। चेयरमैन ने थाना इंचार्ज द्वारा पीड़िता के साथ हुई घटना की निंदा की और बताया कि यह मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच में देरी को लेकर बड़ी कार्रवाई की जाएगी, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किन अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है। कंवरदीप सिंह ने माना कि इस मामले में किसी द्वारा SHO को बचाने की कोशिश की जा रही है, जिस कारण जांच धीमी चल रही है। चेयरमैन ने कहा कि पुलिस पीड़िता की सुरक्षा करने में नाकाम रही और SHO के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि SHO की गिरफ्तारी अभी बाकी है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, हालांकि उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई। 

error: Content is protected !!