RaipurState News

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा 40 फीट गहरे गड्ढे में पलटी बस, तीन महिलाओं सहित 12 की मौत, 14 घायल

दुर्ग

दुर्ग मार्ग पर एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 14  लोगों की मौत हो गई है और बड़ी तादाद कर्मचारी घायल हैं।

कुम्हारी स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी से भरी बस कुम्हारी टोल प्लाजा के करीब अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 14  लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है।
मौके पर पहुंचे राजनांदगांव के सांसद और भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया है कि हादसे में कुल 14   लोगों की मौत हुई है।बताया गया है कि इस बस में एक कंपनी के लगभग 40 कर्मचारी सवार थे और यह बस रायपुर-दुर्ग मार्ग पर दौड़ रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस हादसे पर कहा, "दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के इलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"

कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

पीएम मोदी ने जताया दुख
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी
अपने एक्स हेंड पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

अब तक 14 लोगों की मौत
कुम्हारी स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी से भरी बस कुम्हारी टोल प्लाजा के करीब अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं. राहत और बचाव का कार्य जारी है. मौके पर पहुंचे राजनांदगांव के सांसद और भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया है कि हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है. बताया गया है कि इस बस में एक कंपनी के लगभग 40 कर्मचारी सवार थे और यह बस रायपुर-दुर्ग मार्ग पर दौड़ रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.