1 minute of reading

नई दिल्ली
प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को कथित कैश-फॉर-क्वेरी मामले में 19 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता और लोकसभा की पूर्व सदस्य महुआ मोइत्रा ने सदन में सवाल पूछने में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीबीआई की प्रश्नावली पर अपना जवाब भेज दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई प्रतिक्रिया पर गौर कर रही है जिसके बाद वह भ्रष्टाचार रोधी लोकपाल को एक रिपोर्ट भेजेगी, जिसने मामला एजेंसी को भेजा था।