cricket

महेंद्र सिंह धोनी की युवाओं को सलाह- कैसे 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करें

नई दिल्ली
आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के लिए काफी खराब रहा। 5 बार की चैंपियन टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। मंगलवार को उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंद में 16 रन बनाए थे। मैच के बाद उन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले युवा भारतीय बल्लेबाजों को इसका मंत्र दिया कि कैसे 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करें।

धोनी ने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे समेत सभी युवा बल्लेबाजों को सलाह दी कि उम्मीदें बढ़ने पर वे खुद पर दबाव न लाएं। थाला ने निरंतरता को बरकरार रखने और दबाव की स्थिति में भी शांत बने रहने की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी पूर्ण क्षमता को महसूस करना चाहते हो तो आपको ऐसा करना पड़ेगा।

मैच के बाद सीएसके के कप्तान ने कहा, 'उन्हें निरंतरता की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन अगर आप 200 प्लस का स्ट्राइक रेट चाहते हैं तब निरंतरता बरकरार रखना मुश्किल होगा। उनके पास किसी भी स्थिति में छक्के जड़ने की काबिलियत है। जब आपसे उम्मीदें बढ़ जाएं तब प्रेशर मत लो। सीनियर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से सीखो; ये सबकुछ गेम को समझने से जुड़ा है। मेरी उन सभी युवाओं को यह सलाह है जिन्होंने अच्छा किया है।'

43 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार के मैच में 17 गेंद में 16 रन बनाए थे। अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने सिर्फ एक बाउंड्री लगाई थी। धोनी ने इस आईपीएल में अब तक 13 मैच में 196 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.17 का है। मंगलवार के मैच में सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 187 रन का स्कोर खड़ा किया था। युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 20 गेंद में 43 रन की पारी खेली। जवाब में राजस्थान ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।