Friday, January 23, 2026
news update
National News

महाराष्ट्र-सिंधुदुर्ग में महिला को पेड़ से लोहे की जंजीर में बांधकर छोड़ा, US पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी बरामद

मुंबई/सिंधुदुर्ग.

महाराष्ट्र से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के सिंधुदुर्ग जिले के एक जंगल में 50 साल की एक महिला लोहे की जंजीर से पेड़ से बंधी मिली। उसके पास से उसके अमेरिकी पासपोर्ट की फोटोकॉपी के साथ-साथ तमिलनाडु के पते वाले आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए है।

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर सोउरली गांव में शनिवार शाम एक चरवाहे ने महिला की चीख सुनी और उसे जंजीरों से बंधा देख पुलिस को जानकारी दी। अधिकारी ने आगे कहा, 'महिला को सावंतवाड़ी (राज्य के कोंकण क्षेत्र) के एक अस्पताल और फिर सिंधुदुर्ग के ओरोस ले जाया गया। उसकी मानसिक और स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उसे उपचार के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था। अब वह खतरे से बाहर है।  महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वह मानसिक समस्याओं से पीड़ित है। हमें उसके पास से डॉक्टर का पर्चा मिला है।'

error: Content is protected !!