Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश: दमोह, धार और मैहर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से दो दिनों में 6 लोगों की मौत

भोपाल,

मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पिछले दो दिनों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोग मारे गए हैं। कई झुलसे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो दिनों में दमोह, धार और मैहर जिलों में बेमौसम आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की ये घटनाएं दर्ज की गईं।

दमोह जिले के मगरोन थाने के अंतर्गत सिमरी बड़ौदा गांव में शनिवार शाम को तीन बच्चों पर बिजली गिरी। एक नारायण अहिरवार नाम के व्यक्ति का 14 वर्षीय बेटा अमित अपने दोस्त मदन (15) और अनिल (17) के साथ खेत पर गया था। खराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली उन पर गिर गई। पुलिस ने बताया कि कमोदा अहिरवार का बेटा मदन बेहोश था, जब उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल अमित और अनिल का इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मदन की छाती पर बिजली गिरने के निशान थे और कपड़े फटे हुए थे, जिससे पता चलता है कि बिजली गिरने की घटना कितनी गंभीर थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

धार के सरदारपुर क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं में खेत में काम कर रहे मजदूरों की जान चली गई। रुंडी गांव की वरदी बाई और नाहरपुरा जोलाना गांव के सुखराम खेत से लौटते समय बिजली की चपेट में आए। अमझेरा थाने के राताकोट गांव में सोहन सिंह डामोर की पत्नी मुन्नी पर भी खेत में काम करते हुए बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई मवेशी भी मर गए। अमझेरा क्षेत्र में बख्तावर के पास बिजली गिरने से 7 बकरियां मर गईं और पशुओं की देखभाल कर रहा 25 वर्षीय नितेश झुलस गया। अमझेरा स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है।

मैहर में बिजली गिरने से मड़ई गांव के 35 वर्षीय सूरज रावत की मौत हो गई, जो पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। आसपास के गांवों में भी अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। 13 वर्षीय अतुल और उसके 23 वर्षीय चाचा महाजन बकरियां चराते समय बिजली की चपेट में आ गए, जबकि 32 वर्षीय कल्पना सिंह और 8 वर्षीय किशन सिंह सोनवारी में खेतों में काम करते समय झुलस गए।

 

error: Content is protected !!