Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट

इंदौर
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को पकड़ा। वह एक हिंदू लड़की के साथ रुका हुआ था। कार्यकर्ताओं के अनुसार जब वे होटल में पहुंचे तो लड़का लड़की दोनों दारू पी रहे थे। लड़के से जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल जायसवाल बताया और जब सख्ती से पूछताछ की तो अपना वास्तविक नाम फहीम अली बताया।
 
ड्रग्स और पिस्टल बेचने से जुड़े तस्वीर
साथ ही उसने बताया कि वह भोपाल का रहने वाला है. वह अपने साथ जिस हिंदू लड़की को लेकर आया था वो भी भोपाल की ही रहने वाली है. जब लड़के के मोबाइल की छानबीन की गई तो उसमें ड्रग्स के वीडियो और ड्रग्स तोलने के तराजू सहित कई वीडियो मिले। इसके अलावा कुछ व्हाट्सएप चैटिंग ऐसी भी मिली जिसमें वह पिस्टल बेचने की भी बातचीत कर रहा था.

30 से 40 लड़कियों से अश्लील चैट
जानकारी हो कि जिस कमरे में दोनों ठहरे थे वहां से दारू और बीयर की बोतल, सिगरेट आदि नशे का सामान बरामद किए गए। व्हाट्सएप चैटिंग में जानकारी सामने आई कि लड़का 30 से 40 लड़कियों से बात करता था और उन्हें लव जिहाद में फंसाने की कोशिश कर रहा था। हिंदू लड़कियों से चैटिंग में अश्लील बातें भी चैट में दिखी. तस्वीरों में एमडी ड्रग्स के केस के बारे में जमानत के पेपर भी मिले हैं। उसे थाना लसूडिया के सुपर्द किया गया है। थाना लसूडिया में गिरफ्तारकर जांच प्रारंभ कर दी।

error: Content is protected !!