पर्णकुटी में विराजे भगवान राम… गांव-गांव से लायी घास से बनाई कुटिया की छत…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव शानदार ढंग से मनाया गया
इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा।
अयोध्या में भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दंतेवाड़ा में अनूठा रामोत्सव मनाया गया। गांव-गांव से जन सहयोग के तौर पर लायी गई एक-एक गट्ठा घास से पर्ण कुटी तैयार की गई, ठीक वनवास कालीन पर्ण कुटी की तर्ज पर। सुबह मां दंतेश्वरी व भगवान श्रीराम के चित्र की स्थापना विधि-विधान पूर्वक की गई।
इसके बाद जिले भर से आई रामायण मंडलियों ने भजन व रामचरित मानस की चौपाइयों से माहौल राम भक्तिमय बनाए रखा। बस्तर धाकड़ राजपूत क्षत्रिय समाज दंतेवाड़ा जिला इकाई ने जनसहयोग से यह अनूठी पहल की।
शक्तिपीठ दंतेश्वरी मन्दिर के सामने डंकनी नदी के तट पर हुए इस आयोजन में अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक उपस्थित होकर सामाजिक समरसता का परिचय दिया।
ऐसे बनाई गई कुटिया
घास-फूस से व लकड़ियों से तैयार छप्पर के सामने सीमेंटेड हिरण भी इसकी शोभा बढ़ा रहे थे। विभिन्न गांवों में निवासरत सामाजिक सदस्यों से महीने भर पहले ही हरेक गांव से एक-एक गट्ठा घास काटकर रखने की अपील की गई थी।
बस्तर धाकड़ राजपूत क्षत्रिय समाज दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ठाकुर व पूर्व जिलाध्यक्ष बीरबल सिंह ठाकुर ने बताया कि डंकनी नदी के तट पर इसी जगह भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण प्रस्तावित है। इसी स्थल पर अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव मनाए जाने का निर्णय समाज ने लिया और सबकी सहभागिता से यह सम्पन्न हुआ।
उत्साह में उम्र की बाधा नहीं
राम नाम के उत्साह में उम्र भी बाधक नहीं हो सकती। यह बात साबित की है समाज के वरिष्ठ सदस्य व जिला कोषाध्यक्ष सुखराम ठाकुर ने। रिटायर्ड बैंक कर्मी सुखराम ने राम मंदिर निर्माण संबंधी समाज के निर्णय को क्रियान्वित करने को चुनौती की तरह लिया है।
श्रमदान कर सफाई करना हो, या फिर सामाजिक टीम के साथ मिलकर आवेदन सौंपने से लेकर लोगों को एकजुट कर कार्य सम्पन्न करवाने में उनका उत्साह देखते ही बनता है।