Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने उधमपुर से लाल सिंह और जम्मू से रमन भल्ला को टिकट दिया

जम्मू,
 कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उधमपुर से पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह और जम्मू से जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला को अगामी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। कांग्रेस चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है।

पूर्व मंत्री और दो बार सांसद रह चुके लाल सिंह तीन दिन पहले ही कांग्रेस में फिर से शामिल हुए हैं, उन्हें कांग्रेस ने कठुआ-उधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार, मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है।

गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री गुलाम मोहम्मद सरूरी भी इस सीट से मैदान में हैं। लाल सिंह ने 2004 और 2009 में कांग्रेस के टिकट पर दो बार उधमपुर संसदीय चुनाव जीता था। 2014 में, वह भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार में स्वास्थ्य और वन मंत्री रहे।

हालांकि, 2019 में जम्मू संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतरे रमन भल्ला ने जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा से हार गए थे। भल्ला फिर से 2024 के लोकसभा चुनाव में शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

 

 

error: Content is protected !!