Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

SBI के करोड़ों ग्राहकों का लोन हुआ महंगा… आज से बढ़ जाएगा EMI का बोझ, बैंक ने बढ़ाए लेंडिंग रेट्स…

इम्पैक्ट डेस्क.

अगर आप निकट भविष्य में लोन लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा, बैंक ने अपने बेस रेट को भी बढ़ा दिया है। बैंक इन रेट्स को ही स्टैंडर्ड मानकर ग्राहकों को लोन देता है। यानी अब ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें आज यानी 15 मार्च से लागू हैं।

SBI के बढ़े हुए नए इंटरेस्ट रेट
बैंक ने बीपीएलआर रेट बढ़ाने के साथ ही बेस रेट में भी इजाफा किया है। बैंक ने बीपीएलआर रेट में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। यानी अब यह रेट बढ़कर 14.15 पर्सेंट से 14.85 पर्सेंट हो गया है। इसके अलावा, बैंक ने अपने बेस रेट को भी बढ़ाकर 9.40 पर्सेंट से 10.10 पर्सेंट कर दिया है। हालांकि, बैंक पहले इन बेंचमार्क्स पर अपने ग्राहकों को लोन देता था। अब अधिकतर बैंक लोन देने के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) को बेंचमार्क बनाते हैं।

बैंक के वर्तमान MCLR रेट 
इससे पहले एसबीआई ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में भी इजाफा किया था। इस इजाफे के बाद बैंक का ओवरनाइट एमसीएलआर रेट 7.90 पर्सेंट, 1 महीने का एमसीएलआर रेट 8.10 पर्सेंट, 3 महीने का एमसीएलआर रेट बढ़ कर 8.10 पर्सेंट और 6 महीने का एमसीएलआर रेट बढ़कर 8.40 पर्सेंट हो गया है। दूसरी ओर बैंक का 1 साल का एमसीएलआर रेट 8.50 पर्सेंट, 2 साल का एमसीएलआर रेट 8.60 पर्सेंट और 3 साल का एमसीएलआर रेट बढ़ कर 8.70 पर्सेंट हो गया है।

error: Content is protected !!