Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

शराब दुकानों पर नहीं चलेगी मनमानी, शहडोल जिले में आबकारी विभाग ने एक बड़ी और स्मार्ट पहल की शुरू

शहडोल

शराब दुकानों पर मनमाने दाम वसूली की शिकायतों के बाद अब शहडोल जिले में आबकारी विभाग ने एक बड़ी और स्मार्ट पहल शुरू की है। अब शराब लेने वाले ग्राहक QR कोड स्कैन कर के अपनी बोतल की वास्तविक बिक्री दर जान सकेंगे, इससे दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अधिक दाम वसूलने पर रोक लगेगी।

दुकानदारों की ‘मौका देखकर चौका’ मारने की आदत
शहडोल जिले की सभी देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों पर QR कोड लगाए जा रहे हैं। ग्राहक अपने मोबाइल फोन से इस कोड को स्कैन कर आसानी से देख सकेंगे कि संबंधित ब्रांड की निर्धारित मूल्य क्या है। जिले में लंबे समय से ठेकेदारों द्वारा MRP से अधिक कीमत वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं। कई स्थानों पर ग्राहक अनभिज्ञता के चलते 20 से 100 तक प्रति बोतल अधिक चुका रहे थे। QR कोड व्यवस्था से अब दुकानदारों की ‘मौका देखकर चौका’ मारने की आदत पर लगाम लगेगी।

शराब लेते समय QR कोड जरूर स्कैन करें
जिल के आबकारी अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि हर बार शराब लेते समय QR कोड जरूर स्कैन करें। यदि कोई दुकानदार निर्धारित कीमत से अधिक वसूली करता है तो इसकी शिकायत तुरंत विभाग को करें। जानकारी सतीश कश्यप आबकारी अधिकारी ने दी।

error: Content is protected !!