स्मार्टफोन मार्केट में फिर से सनसनी मचाने आए लावा का 5G स्मार्टफोन
नई दिल्ली
भारतीय कंपनी लावा ने शुक्रवार को स्मार्टफोन मार्केट में फिर से सनसनी मचाई है। कंपनी ने Lava Shark 5G नाम से नया और सस्ता 5जी फोन लॉन्च कर दिया है। ऐसे लोग जो अभी तक 4जी स्मार्टफोन चला रहे हैं या जिनके पास फीचर फोन है, उन्हें 5जी में स्विच करने के लिए एक सस्ता विकल्प मिल गया है। कंपनी दावा कर रही है कि इस फोन के जरिए लोगों को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी और परफॉर्मेंस में भी कोई रुकावट नहीं आएगी। नए लावा फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी, बड़ा डिस्प्ले ऑफर किया गया है। आइए जानते हैं कि इसकी सटीक कीमत, कलर ऑप्शंस और बाकी खूबियां।
कीमत
Lava Shark 5G की कीमत 7 हजार 999 रुपये है। इसे दो कलर्स- स्टीलर गोल्ड और स्टीलर ब्लू में लाया गया है। फोन की सेल लावा के रिटेल आउटलेट्स और ई-स्टोर पर आज से शुरू हो गई है।
स्पेसिफिकेशंस
Lava Shark 5G में 6.75 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में यूनिसॉक का T765 ऑक्टा-कोर 5जी चिपसेट दिया गया है, जोकि 6एनएम प्रोसेस पर बना है। फोन में 4जीबी रैम दी गई है, जो 4जी वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करती है। वर्चुअल रैम से मतलब है कि फोन के खाली स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को बढ़ाया जा सकता है।
हालांकि फोन में 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। ऐसे में उम्मीद कम है कि आप ज्यादा स्टोरेज बचा पाएंगे और वर्चुअल रैम का इस्तेमाल कर पाएंगे। कैमरों की बात करें तो Lava Shark 5G में 13 मेगापिक्सल का एआई रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि बॉक्स में सिर्फ 10वॉट का चार्जर कंपनी दे रही है। लेकिन प्राइस के आगे हम इसे कोई कमी नहीं मानते क्योंकि बड़ी कंपनियों और फ्लैगशिप फोन बेचने वाले ब्रैंड्स ने तो अपने बॉक्स से चार्जर ही हटा दिया है।
लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ओएस
Lava Shark 5G फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह अभी तक मार्केट में मौजूद लेटेस्ट एंड्रॉयड सिस्टम है। लावा फोन्स में स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस मिलता है। ऐसे में आपको ब्लोटवेयर ना के बराबर मिलेंगे और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर रहेगा। कंपनी ने फोन के डिजाइन पर भी जानकारी दी है। बताया है कि Lava Shark 5G में स्टाइलिश ग्लॉसी बैक दिया गया है। 5जी कनेक्टिविटी के अलावा यह फोन आईपी54 रेटिंग के साथ है, जिसका मतलब है कि काफी हद तक धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचा रहेगा। कंपनी फ्री सर्विसऐटहोम की सुविधा एक साल की वॉरंटी के साथ दे रही है। यानी अगर एक साल तक कोई परेशानी आई तो आपको कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। सर्विस आपको घर पर पहुंचकर दी जाएगी।