L2 Empuraan 2025 ने 5 दिन में निकाला फिल्म का पूरा बजट
नई दिल्ली
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल2 एम्पुरान सलमान खान की सिकंदर से 3 दिन पहले रिलीज हुई थी. ऐसा माना जा रहा था कि भाईजान की फिल्म आते ही इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या में कमी आ सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
फिल्म को रिलीज हुए आज 5 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उन्हें देखकर लग रहा है की मोहनलाल के फैंस अपने सुपरस्टार को ईद के मौके पर ईदी देने की फुल मूड में हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
एल2 एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म की कमाई से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की धाकड़ ओपनिंग ली. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई और ये 11.1 करोड़ और 13.25 करोड़ पर आकर सिमट गई. हालांकि, चौथे दिन फिल्म की कमाई में फिर से इजाफा हुआ और फिल्म ने 13.65 करोड़ कमाए.
एल2 एम्पुरान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
एल2 एम्पुरान का आज का वर्ल्डवाइड डेटा कल तक आएगा, लेकिन पिछले 4 दिनों के सैक्निल्क के डेटा के मुताबिक फिल्म ने 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 174.00 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म के इस कलेक्शन में आज की घरेलू कमाई का डेटा जोड़ दें तो ये 180 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
पूरा बजट निकाल चुकी है एल2 की स्टार कास्ट
एल2 का बजट करीब 180 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म अपना 100 प्रतिशत बजट निकाल चुकी है. फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने इसके पहले पार्ट की ही तरह डायरेक्ट भी किया है और फिल्म में एक्टिंग भी की है. लीड रोल में मोहनलाल हैं, जो मुरली गोपी की लिखी ट्रायलॉजी सीरीज की इस दूसरी फिल्म के तीसरे पार्ट में भी दिखेंगे.