Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

कुणाल खेमू ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी सोहा अली खान को समर्पित किया ‘तेनु ले’

मुंबई,

 बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी सोहा अली खान को गाना 'तेनु ले' समर्पित किया है। कुणाल खेमू और सोहा अली खान अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति प्यार जताया।

अभिनेता और निर्देशक कुणाल ने इंस्टाग्राम पर सोहा के साथ रोमांटिक तस्वीरों के संग्रह के साथ एक भावपूर्ण संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा,धूप में, बारिश में। खुशी में, दर्द में। तुम ठंड को गर्म बना देती हो और तुम अजीबोगरीब चीजों को समझदारी भरा बना देती हो। यदि तुम मेरी साथी, मेरी पत्नी न होतीं, तो यह जीवन नामक यात्रा अधूरी रह जाती। 10वीं सालगिरह मुबारक, मेरी जान।उन्होंने अपना सुपरहिट गाना तेनु ले भी सोहा को समर्पित किया, और बताया कि यह हमेशा से उनके लिए था, उनसे मिलने से पहले भी।

सोहा ने एक खूबसूरत वीडियो मोंटाज पोस्ट किया, जिसमें उनके दशक भर के सफ़र का सार कैद किया गया था, जिसमें अंतरंग पल भरे हुए थे। उनका कैप्शन था,दस साल बाद… मैं अभी भी करती हूं, और हमेशा करती रहूँगी।

 

error: Content is protected !!