Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

रणजी ट्रॉफ़ी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे कुलदीप यादव

इंदौर
स्पिनर कुलदीप यादव को गुरूवार से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ रणजी मैच के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। यह हर्निया की सर्ज़री के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी है। इससे पहले आख़िरी बार अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बेंगलुरू में उन्होंने टेस्ट मैच खेला था।

यूपी और एमपी दोनों ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हैं, लेकिन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में वापसी से पहले यह मैच कुलदीप के लिए फ़िटनेस टेस्ट की तरह होगा। कुलदीप को वनडे सीरीज़ और चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय दल में जगह मिली है।

सोमवार को ही चोट से उबरने में सहायता करने के लिए कुलदीप ने एनसीए स्टाफ़ का शुक्रिया अदा किया था। कुलदीप के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल और रियान पराग भी गुरूवार से शुरू हुए आख़िरी लीग राउंड का हिस्सा होंगे।

उत्तर प्रदेश टीम: आर्यन जुयाल (कप्तान, विकेटकीपर), करन शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, ऋतुराज शर्मा, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शिवम मावी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, अजल बिहारी राय, वैभव चौधरी, ज़ीशान अंसारी, कार्तिकेय जायसवाल, कार्तिक त्यागी, कुलदीप यादव

 

error: Content is protected !!