Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्तः दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली अवैध शराब के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जो कोतवाली पुलिस को ग्राम लखनपुर से कुछ आपराधिक तत्वो द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बेचनें हेतु स्मलिंग किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

इसी क्रम में शनिवार की दोपहर में मुखबिर की सूचना पर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक शेख रसीद महेन्द्र राठौर, आरक्षक कपिल सोलंकी, पूर्णानन्द मिश्रा की टीम द्वारा आरोपी सोनू सिहं उर्फ सोनू वादी पिता गुनी परस्ते उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर एवं नाम रामजी धुर्वे (वादी) पिता रामअवतार धुर्वे (वादी) उम्र 20 वर्ष निवासी सकोला थाना चचाई जिला अनूपपुर को बिना नम्बर की काले रंग की टीवीएस अपाचे मोटर सायकल में तेल के पीपों (डब्बे) में भरकर ले जाते हुए कुल 60 लीटर कच्ची महुआ देशी शराब जप्त की जाकर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 515/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!