Madhya Pradesh

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा चार वर्षों से फरार 25000 रुपए की वसूली का वारण्टी गिरफ्तार

अनूपपुर

 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी द्वारा  माननीय कुटुंब न्यायालय द्वारा धारा 125 दंड प्रक्रिया संहिता में जारी विभिन्न वसूली गिरफ्तारी वारंट की तमीली के लिए निर्देशित किया गया है।  जिसके पालन में थाना कोतवाली में सहायक उप निरीक्षक  महिपाल नामदेव,  आरक्षक संजय सिंह , राहुल बर्डे, अमित यादव के द्वारा विगत चार वर्षों से धारा 125(3) दंड प्रक्रिया संहिता के मामले में फरार चल रहे वसूली गिरफ्तारी वारण्टी बेनी प्रसाद राठौर पिता रमेश राठौड़ उम्र 34 साल निवासी ग्राम सेंदुरी अनूपपुर  को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बेनी प्रसाद राठौर  के विरूद्ध माननीय कुटुंब न्यायालय जिला अनूपपुर  के द्वारा प्रकरण क्रमांक एमजेसीआर  में 2,50, 000 रुपए पत्नी श्रीमती सावित्री राठौर को भरण पोषण की राशि न दिए जाने पर वसूली गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।