Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद

अनूपपुर
 कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में सफलता प्राप्त करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, कुल कीमत 1,60,000 रुपये, बरामद की गई हैं।

 घटना का विवरण

राकेश सिंह गोंड, निवासी गोलदा, थाना धनपुरी, जिला शहडोल, ने दिनांक 15.12.2024 को कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ग्राम निदावन में शादी समारोह में शामिल होने के दौरान उनकी नई मोटरसाइकिल हीरो होंडा प्लस (कीमत 90,000 रुपये) घर के बाहर से चोरी हो गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 521/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

 पुलिस कार्रवाई

टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, आरक्षक गुपाल यादव, राजेश बड़ोले और प्रवीण भगत की टीम ने घटनास्थल की जांच कर आरोपी राजू सिंह गोंड (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम बनगवां पुलिस चौकी फुनगा को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई हीरो होंडा प्लस मोटरसाइकिल कीमती 90000 रुपए  बरामद की गई।

आरोपी से पूछताछ में ग्राम फुनगा निवासी राजेश कुमार पटेल की एक दिन पूर्व चोरी हुई बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (एम.पी. 18 बी 2513, कीमत 70,000 रुपये) भी बरामद की गई। इस मामले में पुलिस चौकी फुनगा में अपराध क्रमांक 421/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज था।

 आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी राजू सिंह गोंड पर पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज हैं। वह दिनांक 04.10.2024 को ग्राम फुनगा में पटवारी कार्यालय के सामने से रोहणी प्रसाद केवट की प्लेटिना मोटरसाइकिल (एम.पी. 65 एम ई 3944, कीमत 70,000 रुपये) चोरी के मामले में अपराध क्रमांक 359/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है।

 पुलिस अधीक्षक का निर्देश और सराहना

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान ने गिरफ्तार आरोपी  राजू सिंह गौंड को निगरानी सूची में शामिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही, मामले को सफलतापूर्वक सुलझाने वाली कोतवाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

मोटरसाइकिल मालिक राकेश सिंह गोंड ने कोतवाली पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!