Madhya Pradesh

कोरी कोली समाज कल्याण समिति ने श्यामपुर में अक्षय तृतीया पर निःशुल्क कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित किया

श्यामपुर

दिनांक 30.04.2025 को कोरी कोली समाज कल्याण समिति रजिस्टर्ड  मध्य प्रदेश शाखा जिला सीहोर तहसील श्यामपुर के तत्वाधान में अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में निःशुल्क कन्या विवाह सम्मेलन कोली समाज द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें संस्था द्वारा 04  जोड़ो का वैवाहिक कार्य संपन्न कराया गया।

समाज द्वारा वरों की बारात बस स्टैंड से कार्यक्रम स्थल तक निकाली गई ।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भोपाल नगर निगम वार्ड 48 के पार्षद अरविन्द वर्मा द्वारा की गई जिसमें संस्था के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र शाक्य, सचिव सुनील शाक्य एवं ग्राम सरपंच नवीन ताराचंद जी चौहान अखिल भारतीय कोली समाज संस्था के राष्ट्रीय सचिव एस के पंथी जी, युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष रोनी अतरौलिया,  जनपद सदस्य श्री विनोद जी परिहार एवं ग्राम गुलखेड़ी सरपंच एवं भारतीय जनता पार्टी से श्यामपुर मंडल अध्यक्ष श्री अजय जी ठाकुर उपस्थित रहे।

मंच संचालन श्री योगेन्द्र शंकवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाजजनों द्वारा वैवाहिक जोड़ो को उपहार स्वरूप सामग्री भेंट कर उनके सुखी दाम्पत्य जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।