Movies

कोलकाता रेप केस, ‘आदमियों से ज्यादा भूतों से सुरक्षित हैं भारतीय महिलाएं’: ट्विंकल खन्ना

मुंबई

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद देश में रेप की अन्य घटनाओं की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद लोगों ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. इस मामले पर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने एक चुभने वाली पोस्ट लिखी है.

फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में चंदेरी की महिलाओं और पुरुषों को भी सरकटे के आतंक से परेशान दिखाया गया है. काल्पनिक दुनिया की ये भूतिया कहानी लोगों का खूब मनोरंजन कर रही है. वास्तविक घटनाएँ भयावहता से भी अधिक परेशान करने वाली हैं. ट्विंकल खन्ना ने अपने हालिया कॉलम में ‘स्त्री 2’ का हवाला देते हुए रेप की घटनाओं पर अपनी राय रखी है.

मिसेज फनीबोन्स उर्फ ​​ट्विंकल खन्ना ने अपने नए पोस्ट में खुलासा किया कि भारतीय महिलाएं भूतों से क्यों नहीं डरती हैं. उन्होंने बचपन की ‘एक किस्सा’ सुनाकर शुरुआत की. ट्विंकल ने पिछले दिनों सामने आई रेप की घटनाओं पर बात की है. ट्विंकल खन्ना ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप, बदलापुर में स्कूली बच्चों के यौन शोषण समेत कुछ अन्य मामलों का जिक्र किया.

ट्विंकल खन्ना ने लिखा, ”इस ग्रह पर 50 साल बीत चुके हैं. मुझे लगता है कि हम अभी भी अपनी बेटियों को वही सिखा रहे हैं जो मुझे बचपन में सिखाया गया था. अकेले मत जाओ. किसी भी आदमी के साथ अकेले न जाएं, चाहे वह आपका चाचा, भाई या दोस्त हो. रात को अकेले बाहर न निकलें. अकेले मत जाओ क्योंकि हो सकता है तुम कभी वापस न आओ.”

ट्विंकल खन्ना  ने लिखा, ”हमें घर में कैद रखने के बजाय सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए. लेकिन तब तक मुझे लगता है कि इस देश में एक महिला अंधेरी गली में भूत का सामना करने वाले पुरुष की तुलना में अधिक सुरक्षित महसूस करेगी. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘स्त्री 2’ जैसी डरावनी फिल्में उस दुनिया में सामाजिक संदेश देने का एक तरीका हो सकती हैं जो अब पूरी तरह से डरावनी हो गई है.