National News

पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ के बीच किन-किन विषयों पर बातचीत हुई, पूरा जानें

नई दिल्ली
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच बातचीत हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर दिलजीत सबसे पहले फूलों का गुलदस्ता लेकर आते हैं और पीएम मोदी उनका अभिवादन करते हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने दिलजीत से कहा, "हिंदुस्तान के एक गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। आप नसीब वाले हैं कि आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा, आप लोगों के दिल जीत रहे हैं।"

इसके बाद दिलजीत ने कहा, "हम किताबों में पढ़ते थे कि मेरा भारत महान। लेकिन, जब मैं पूरा भारत घूमा तो मुझे पता चला कि यह बात क्यों कहते हैं। मेरा भारत महान है और यहां योग का जादू सबसे बड़ा है।" इस पर पीएम मोदी ने कहा कि जिसने योग की ताकत को अनुभव किया है, वही उसकी ताकत जानता है।

दिलजीत ने पीएम मोदी के अब तक के सफर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब हम आपकी यात्रा को देखते हैं कैसे आपका हिमाचल जाना और सब कुछ छोड़ देना हुआ। फिर भगवान का इतना आशीर्वाद मिलना, यह भगवान की मर्ज़ी ही है।

इसके बाद पीएम मोदी ने पर्यावरण के विषय पर बात करते हुए कहा, "भारत में हम हर इंसान और पौधे में भी परमात्मा देखता है। रीसायकल रीयूज जैसी अवधारणा हमारे खून में है। हम फेंक देने वाले कल्चर के लोग नहीं हैं। आप भी अपने कार्यक्रमों के द्वारा यह जरूर कर सकते हैं कि भारत के लोग पर्यावरण की रक्षा कैसे करते हैं। जैसे मैंने अभी एक कार्यक्रम शुरू किया "एक पेड़ मां के नाम", जिसमें हम अपनी मां को याद करते हैं। मां जिंदा है तो उन्हें साथ ले जाओ और पेड़ लगाओ। वो मां की जीवन समृद्धि बन जाएगी। यदि मां जिंदा नहीं है तो फोटो लेकर जाओ और मां को कहो कि ये पड़े तुम्हारे लिए हैं।"

इसके बाद पीएम मोदी ने दिलजीत से उनके अनुभव पर बात करते हुए कहा, "जब आप बाहर संगीत के बड़े समारोह में जाते हैं, तो बाकी लोगों की भाषा, उनका स्टाइल, नए इमोशन होते हैं। तो आप क्या अनुभव करते है?

पंजाबी सनसनी दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत में कहा कि भारत में कोचेला से भी बड़ा संगीत समारोह हो सकता है, क्योंकि देश की संस्कृति समृद्ध है। ऐसे इवेंट के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। अगर हम ढाबे में बैठकर खाना खा रहे हैं और कोई राजस्थान में गा रहा है, तो उसकी आवाज इतनी सुरीली होती है कि हम हैरान हो जाते हैं। क्योंकि वह व्यक्ति प्रोफेशनल नहीं है, फिर भी वह मुझसे बेहतर गा रहा है। इतनी ज्यादा उनके अंदर कला है।"

इस पर पीएम मोदी ने हिंदुस्तान को दुनिया का क्रिएटिव वर्ल्ड सेंटर बनाने की अपनी इच्छा के बारे बताया। उन्होंने कहा, "मेरे मन में एक कल्पना है। मैं कई वर्षों से सोच रहा था, लेकिन अब वह मैं इसको कर रहा हूं। हमारे यहां दुनिया की सबसे ज्यादा फिल्में बनती हैं। मैं चाहता हूं कि दुनिया में सबसे बड़ी क्रिएटिव इंडस्ट्री यहां हो। मैं दुनिया के क्रिएटिव वर्ल्ड को इकट्ठा करने वाला हूं। एक बार जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात के दौरान संगीत के विषय पर चर्चा हुई। मैंने उनसे कहा कि मेरे देश में सूर्योदय के पहले और सूर्योदय के बाद का संगीत भी अलग-अलग होता है। हमारे यहां हर पहर का संगीत होता है। हमारे यहां गम की परिस्थिति है तो अलग संगीत है और खुशी का माहौल है तो अलग संगीत है।"

पीएम मोदी ने आगे सिख इतिहास पर बता करते हुए कहा कि सचमुच में साहिबजादों का बलिदान बहुत बड़ा है, लेकिन पंजाब में सिख परंपरा ने उसको जिस तरह से निभाया है वो अद्भुत है। मैं यहां आकर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाता हूं। मैं देश के हर बच्चे को चाहता हूं कि वह समझे कि कैसे वीरता होती थी। आस्था क्या होती थी।

पीएम मोदी ने सिख धर्म के प्रति श्रद्धा पर बात करते हुए आगे कहा कि कच्छ के अंदर तलपट में गुरुद्वारा है। 2001 में जब भूकंप आया था तब गुरुद्वारे को काफी नुकसान हुआ था। गुरु नानक देव जी वहां रहे थे। गुरुद्वारा के नुकसान से मुझे बड़ी गहरी चोट पहुंच थी। तब मैं कच्छ में एक स्वयंसेवक के तौर पर काम करता था। भूकंप के नौ महीने के बाद मैं मुख्यमंत्री बना था। इसके बाद मैं कच्छ गया और मैंने पहला काम तय किया कि मैं एक गुरुद्वारा को बनाऊंगा। मैंने तय किया कि मैं गुरुद्वारा वैसा ही बनाऊंगा जैसा उस समय बना था। इसके लिए मैं राजस्थान से आर्टिस्टों को लेकर आया। उन्होंने गुरुद्वारा जैसा था वैसा बनाया।

इसके बाद सिंगर दिलजीत ने कहा, "मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था। उसमें जब आप अपनी मां और गंगा मां के बारे में बात कर रहे थे और उस दौरान जब आप इमोशनल हो गए थे, तो वो मेरे दिल को छू गया। हमारे लिए प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है, लेकिन कभी-कभी हम यह भूल जाते हैं कि उस पद के पीछे एक बेटा और इंसान भी है। ऐसे ही जब आप अपनी मां और गंगा मां के बारे में बात कर रहे थे उसने दिल को छू लिया था। असल में यह बात दिल से निकली है, इसलिए दिल तक गई है।"

सिंगर दिलजीत ने अहमदाबाद में गिफ्ट सिटी में एक शो करने का जिक्र किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि गिफ्ट सिटी भी मेरा एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। पीएम मोदी ने दिलजीत से कहा कि आपने शोहरत समेत सभी चीजों को पचाया है। इसे आपके माता-पिता के संस्कार कहें या गुरु की कृपा, आपने किसी चीज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। बातचीत के समापन के दौरान दिलजीत ने पीएम मोदी को पंजाबी में एक गाना गाकर भी सुनाया। गाने को सुनते हुए पीएम मोदी ने पास पड़ी मेज को तबले की तरह बजाया दिलजीत का साथ दिया।