Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

केएल राहुल की तूफानी पारी से भारत ने पर्थ वनडे में बनाया जोरदार स्कोर

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी रविवार, 19 अक्टूबर को खेला जा रहा है। बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है। मैच को अब और भी छोटा कर दिया गया है। पहले 35-35 ओवर का मैच होना था, जो बाद में 32-32 ओवर का खेला जाना था, लेकिन बारिश नहीं रुकी तो इसे 26-26 ओवर का कर दिया गया है। 2 बजे मैच शुरू होगा। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 8 तो विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए। 

वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने भी निराश किया और 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जोश हेजलवुड ने 2 तो मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला है। बारिश की वजह से फिर मैच रोका गया है। केएल राहुल और अक्षर पटेल नाबाद हैं।

अक्षर पटेल लौटे पवेलियन
अक्षर पटेल 38 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े। वे तेज गति से रन बनाना चाहते थे, क्योंकि ये मैच 26-26 ओवर का हो गया है। उनको कुहनेमन ने मैट रेन शॉ के हाथों कैच आउट कराया। क्रीज पर अब वॉशिंगटन सुंदर आए हैं।

error: Content is protected !!