Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

किम कार्दशियन ने टेस्ला रोबोट के साथ कराया स्टीमी फोटोशूट

न्यूयॉर्क

किम कार्दशियन ने हाल ही में टेस्ला के 30,000 डॉलर (2,537,479.17 रुपये) के ऑप्टिमस रोबोट के साथ स्टीमी फोटोशूट कराया, जिस वजह से इंटरनेट पर तहलका मच गया है। अपने Balenciaga campaign के दौरान किम ने तस्वीरों में गोल्ड ह्यूमनॉइड बॉट के साथ पोज़ दिए, जिसे देखकर इंटरनेट पर अब खूब चर्चा हो रही है।

चर्चा ऐसी भी थी कि इन पोज़ और तस्वीरों के लिए किम को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से पैसे मिले हैं। हालांकि, अब किम कार्दशियन को भुगतान किए जाने की अफवाहों के बीच उनके टीम मेंबर इस तरह की खबरों को गलत बताया है।

बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में से एक में कार्दशियन रोबोट की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने स्किन टोन वाला बैलेनियागा लेगिंग और ब्लैक बॉम्बर जैकेट पहन रखी है। एक अन्य तस्वीर में किम रोबोट का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं, जबकि एक जगह वो एक गोल्ड टेस्ला साइबरट्रक के अंदर बैठी दिख रही हैं, जिस पर एक एलियन इमोजी का इस्तेमाल किया गया है।

रोबॉट ने किम के साथ मिलकर बनाया हाथों से दिल
कार्दशियन के रिप्रजेंटेटिव ने शुक्रवार को 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' को बताया कि उन्हें फोटोशूट के लिए पैसे नहीं दिए गए। एक वीडियो में कार्दशियन रोबोट के साथ अपना वीडियो शेयर किया और अपने 75.1 मिलियन फ़ॉलोअर्स से उसे मिलवाती दिख रही हैं। इस वीडियो में किम रोबॉट से कहती हैं- हाय! क्या तुम ये (हाथ से दिल का शेप) बना सकते हो? आई लव यू।' इसके बाद रोबॉट किम के हाथ से अपना हाथ मिलाकर दिल वाला शेप बना देता है जिसे देखकर किम हैरान रह जाती हैं।

लोगों ने पूछा- टेस्ला और एलन ने किम को दिए कितने पैसे
एक अन्य क्लिप में उन्होंने दिखाया कि किस तरह एक रोबोट टेस्ला साइबरट्रक के अंदर बैठा दिख रहा है। इन वीडियोज़ पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कहा है, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि टेस्ला और एलन को किम से ये सब करवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़े होंगे।' वहीं कुछ ने कहा है- तो क्या अब किम का सोलमेट ये रोबोट है? कई लोगों ने इतनी शानदार टेक्नॉलजी के लिए सिलेब्रिटीज़ प्रमोशन पर उंगलियां उठाई हैं। बता दें कि टेस्ला ऑप्टिमस रोबोट, जिसे 2021 में एलन मस्क ने प्रोटोटाइप के तौर पर रोबोटिक्स के भविष्य के रूप में पेश किया गया है, जिसमें घरेलू कामों में हेल्प से लेकर फैक्ट्री के काम तक के काम करने की क्षमता है।

error: Content is protected !!