Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

केदार कश्यप झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कर रहे लगातार बैठक

रायपुर/ जगदलपुर

छत्तीसगढ़ के वन, सहकारिता एवं संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. राज्य के सिमडेगा में केदार कश्यप की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी के लोककल्याणकारी कार्यों व योजनाओं से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने भाजपा प्रवेश किया.

सिमडेगा के प्रवास के दौरान भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर केदार कश्यप ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की. सिमडेगा में आमजनों के भाजपा में प्रवेश को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा में राष्ट्रवाद और जनकल्याण पर आधारित है. यह पार्टी देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस मौके पर उन्होंने कहा, भाजपा ने देश में कई बड़े चुनाव जीते हैं, और केंद्र और राज्यों में सरकार में रही है. यह पार्टी देश के विकास और प्रगति के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. भारत का सम्मान बढ़ रहा है. मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक ले जाना होगा. इसी तरह हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को जनता के सामने रखना होगा.

परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर साधा निशाना
इस मौके पर केदार कश्यप ने कहा कि राज्य में पांच साल में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुशासन से प्रदेश की जनता आहत है. यहां सिर्फ एक परिवार के हित साधने का काम हुआ है. भ्रष्टाचार से तंग प्रदेश की जनता अब भाजपा की ओर भरोसे और उम्मीद से देख रही है.

error: Content is protected !!