National News

कर्नाटक: बेंगलुरु में महिला से दुर्व्यवहार के आरोप में पुलिस कांस्टेबल निलंबित

बेंगलुरु.
बेंगलुरु में पासपोर्ट सत्यापन के बहाने एक महिला तकनीकी विशेषज्ञ के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने और उसे परेशान करने के आरोप में पुलिस के एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ब्याटारायणपुरा पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल को महिला की शिकायत के बाद पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (पश्चिम) एस. गिरीश ने निलंबित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोप है कि आरोपी कांस्टेबल किरण उनके पासपोर्ट का सत्यापन करने के बहाने उसके घर आया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया तथा उसका उत्पीड़न किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद कांस्टेबल को शनिवार को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!