Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

कमल हासन और आयुष्मान खुराना को ऑस्कर एकेडमी न्योता

इंडियन सिनेमा लगातार दुनिया के मंच पर अपनी चमक को और निखारता जा रहा है। खबर है कि इंडियन सिनेमा के दो शानदार सितारे कमल हासन और आयुष्मान खुराना को ऑस्कर अवॉर्ड्स ने अपना सदस्य बनाने के लिए इन्वाइट भेजा है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए इन दोनों भारतीय सितारों को न्योता भेजा गया है। अब वे एरियाना ग्रांडे , सेबेस्टियन स्टेन और जेरेमी स्ट्रॉन्ग जैसे बड़े इंटरनैशनल नामों के साथ इस इन्विटेशन लिस्ट का हिस्सा हैं।

ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर्स कमल हासन, आयुष्मान खुराना और फिल्म प्रड्यूसर और राइटर पायल कपाड़िया को मेंबरशिप के लिए इन्विटेशन भेजा है। इस साल एकेडमी ने सभी के योगदान को देखते हुए 534 कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों को अपना सदस्य बनने का न्योता भेजा है।

दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री में एक खास योगदान
एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और एकेडमी की प्रेसिडेंट जैनेट यैंग ने कहा, 'हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम इतने सम्मानित कलाकारों, टेक्निकल एक्सपर्ट्स और फिल्म जगत से जुड़े लोगों को एकेडमी में शामिल होने के लिए इन्वाइट कर रहे हैं। इन सभी लोगों ने फिल्मों के प्रति अपनी मेहनत और लगन से दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री में एक खास योगदान दिया है।'

कमल हासन और आयुष्मान खुराना के नाम के आगे उनकी ये फिल्में
एक्टर और प्रोड्यूसर कमल हासन का नाम एकेडमी की लिस्ट में 'एक्टर्स' वाले सेक्शन में शामिल किया गया है। एकेडमी ने उनके नाम के साथ उनकी दो मशहूर फिल्मों के नाम ('विक्रम' और 'नायकन' ) भी लिखे हैं। इनके अलावा, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को भी मेंबरशिप के लिए निमंत्रण भेजा गया है। एकेडमी ने उनके नाम के साथ उनकी दो शानदार फिल्में 'आर्टिकल 15' और 'अंधाधुन' का नाम शामिल किया है।

पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट'
वहीं राइटर्स सेक्शन में भारतीय लेखिका पायल कपाड़िया को इन्वाइट किया गया है। 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' और डॉक्यूमेंट्री 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' को उनके नाम के आगे लिखा गया है।

कम से कम दो मौजूदा सदस्यों की सिफारिश चाहिए होती है
एकेडमी ने अपने एक बयान में बताया कि उनकी सदस्यता किसी के आवेदन करने से नहीं मिलती, बल्कि किसी को सदस्य बनाने के लिए मौजूदा सदस्य उन्हें नामित करते हैं, जिसके बाद उन्हें आमंत्रित किया जाता है। एकेडमी ने कहा, 'एसोसिएट्स को छोड़कर, जो भी व्यक्ति एकेडमी का सदस्य बनना चाहता है, उसे उस सेक्शन के कम से कम दो मौजूदा सदस्यों की सिफारिश चाहिए होती है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है तो वह सीधे सदस्यता के लिए चुना जा सकता है। उसे किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती।'

प्रोफेशनल अनुभव और योग्यता के आधार पर फैसला
एकेडमी ने कहा कि किसी को सदस्य बनाने का फैसला उसके प्रोफेशनल अनुभव और योग्यता के आधार पर किया जाता है। इसके साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि हर जाति, संस्कृति और समुदाय के लोगों को बराबर मौका मिले।

error: Content is protected !!