Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

ककुड़ा ट्रेलर रिलीज: हॉरर-कॉमेडी 12 जुलाई 2024 को Zee5 पर देखें

'स्त्री' के मेकर्स की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और अब इस फिल्म के निर्देशक आदित्य रॉय कपूर 'ककूड़ा' लेकर आ रहे हैं। ओटी पर रिलीज हो रही इस फिल्म का मजेदार और शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख आपको डर भी लगेगा और हंसी भी छूट जाएगी। सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम स्टारर 'ककूड़ा' के ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं और खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। काकुड़ा के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक शापित गांव दौड़ी, जहां हर घर में दो दरवाजे हैं। एक बड़ा और दूसरा छोटा। छोटा दरवाज़ा ककूड़ा का है, जो हर मंगलवार को रात सवा सात बजे आता है और जिसने भी उसके लिए अपना दरवाज़ा नहीं खोला, उसका 13वें दिन किस्सा खत्म

एकनायिका ने लिखा, 'सुपरहिट है भाई।' दूसरे ने कहा कि इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं किया जा सकता। कुछ लोग बोल रहे हैं कि ट्रेलर बहुत ही मजेदार है। 'ककूड़ा' कब और कहां देखें? इस फिल्म को आप घर बैठे ही देख सकते हैं। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मेकर्स ने रिलीज डेट की अनाउंसमेंट पहले ही कर दी थी। फिल्म 9 दिन बाद 12 जुलाई को डूब जाएगी। राधिका का खुलेगा राज, क्या है ककूड़ा का शाप? मेकर्स ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'खुलेगा राधिका का राज और क्या है ककूड़ा का श्राप! अब हर मंगलवार, शाम सवा सात बजे, दरवाजा खोलकर रखना, क्योंकि ककूड़ा आ रहा है।'

error: Content is protected !!