Big Breaking : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी, कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा…
न्यूज डेस्क. अपडेट।
मध्य प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इससे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इसके बाद दोनों पीएम मोदी से मिले।
अपने त्यागपत्र मे सिंधिया ने लिखा है
माना जा रहा है कि सिंधिया आज अपने अगले कदम को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। आज शाम भाजपा में शामिल होने की प्रबल संभावना है।
पीएम मोदी और अमित शाह से उनकी क्या बात हुई है यह आगे के घटनाक्रम पर निर्भर करता है।
उधर, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सिंधिया को मनाने के प्रयास तेज किए गए जिसका नतीजा कुछ नहीं निकला।
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं आशा करता हूं कि मध्य प्रदेश में मौजूद संकट जल्द खत्म होगा और नेता मतभेदों को दूर लेंगे। लोगों से चुनावी वादे को पूरा करने के लिए राज्य को स्थिर सरकार की जरूरत है।’