District Kondagaun

कोंडागांव की जूडो खिलाड़ियों ने मचाया धूम राष्ट्रीय स्तर जूडो प्रतियोगिता में जीते कई पदक

Getting your Trinity Audio player ready...

कोंडागांव 06 दिसम्बर . छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की उदयमान जूडो खिलाड़ी रंजीता ने 48 किलो में तृतीय वूमेंस लीग राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता संस्कारधाम स्पोर्ट्स अकैडमी अहमदाबाद गुजरात में स्वर्ण पदक प्राप्त कर पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्मित किया है।

कोंडागांव शासकीय विद्यालय में अध्यनरत हेमवती पूर्व में आईटीबीपी में पदस्थ हवलदार जयप्रकाश तथा वर्तमान में प्रशिक्षक उदय सिंह यादव से जूडो का प्रशिक्षण विगत तीन वर्षों से ले रही हैं और आज उसका परिणाम राष्ट्रीय प्रतियोगिता अहमदाबाद में स्वर्ण पदक लेकर गोरवानवित होने का मौका प्रदान किया है। इसी प्रकार बिलासपुर जिले की चांदनी ने अपने वजन वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया है चांदनी बिलासपुर में ब्लैक बेल्ट राजकुमार जायसवाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है जूडो खिलाड़ी रंजीत एवं चांदनी द्वारा अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जा चुका है राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने का उनका प्रयास लगातार जारी रहा और उसकी परिणिति गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में अपने वजन वर्ग 48kg की प्रतियोगिता में क्रमशः स्वर्ण एवं ब्राउन पदक प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित होने का मौका प्रदान किया। जूडोका रंजीता एवं चांदनी की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी महासचिव ऐस आर सोनी कोषाध्यक्ष सतीश सिंह बस्तर जिला जूडो संघ के अध्यक्ष किरण देव महासचिव अब्दुल मोइन, रायपुर जिला संघ के अनीश मेनन, बिलासपुर जूडो संघ के राजकुमार जायसवाल प्रशिक्षक गण शेख शरीफ विजय नाग श्वेता यादव किरण शर्मा इत्यादियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।