National NewsState News

जोधपुर बना देश का पहला प्लेटिनम रेटेड ग्रीन रेलवे स्टेशन…

Impact desk.

जोधपुर रेलवे स्टेशन को उच्चतम 90 अंकों के साथ प्लेटिनम रेटेड ग्रीन रेलवे स्टेशन बनने वाले भारत के पहले रेलवे स्टेशन के रूप में सम्मानित किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार, जोधपुर रेलवे स्टेशन को प्लेटिनम रेटिंग हासिल करने के लिए अधिकतम 90 अंक मिले जो किसी भी रेलवे के लिए भारत में अब तक का पहला स्टेशन है। यह इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल – उद्योग परिसंघ (आईजीबीसी-सीआईआई) द्वारा दिया गया है।

भारतीय रेलवे के पर्यावरण निदेशालय के सहयोग से आईजीबीसी-सीआईआई ने मौजूदा रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण के अनुकूल स्टेशनों में बदलने की सुविधा के लिए ग्रीन रेलवे स्टेशनों की रेटिंग प्रणाली विकसित की है। रेटिंग प्रणाली वास्तव में जल संरक्षण, कचरे से निपटने, ऊर्जा दक्षता, जीवाश्म ईंधन के कम उपयोग, मूल्यवान सामग्रियों के उपयोग पर कम निर्भरता और रहने वालों के स्वास्थ्य और कल्याण जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को संबोधित करती है।

जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पांडेय के निर्देशन में तथा अपर मंडल रेल प्रबन्धक(ओ पी) मनोज जैन के मार्गदर्शन में एवं सीनियर डीएमई/ईएनएचएम एवं पावर अरुण कुमार, जोधपुर रेलवे स्टेशन निदेशक नारायण लाल, एईएनएचएम अनिल कुमार एवं सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों के प्रयासों से जोधपुर रेलवे स्टेशन को प्लेटिनम रेटिंग हासिल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *