Movies

जिमी किमेल के 7 साल के बेटे की तीसरी ओपन हार्ट सर्जरी

न्यूयॉर्क

'द बॉस बेबी', 'डैड्स', 'टेड 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके फेमस हॉलीवुड एक्टर जिमी किमेल ने बताया है कि पिछले काफी समय से उनका 7 साल का बेटा किस दर्द से गुजर रहा है। उन्होंने बताया है कि उनके लाडले और इस नन्ही सी जान की तीसरी ओपन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। उन्होंने बताया है कि अब बच्चा स्वस्थ है।

'मेमोरियल डे' पर शो के दौरान उन्होंने बताया कि उनके बच्चे को एक नए वाल्व की जरूरत थी और लॉस एंजिल्स के चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने इसे बदलने के लिए सफल सर्जरी की।

बेटे को लेकर गए थे तो डरे हुए थे एक्टर
किमेल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपने सुकून और टीम को आभार जताते हुए काफी सारी बातें कही हैं। इस तस्वीर में अस्पताल के बिस्तर पर उनका बेटा मुस्कुराता दिख रहा है। उन्होंने लिखा, 'हम वहां काफी उम्मीदों के साथ और साथ ही उतने ही डरे हुए अंदर गए थे और एक नए वाल्व के साथ खुश, स्वस्थ बच्चे को लेकर बाहर आए।'