Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

झूलन गोस्वामी महिला सीपीएल से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की मेंटोर बनी

नई दिल्ली
भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) की मेंटोर बन गई हैं। अपने दो दशक के कैरियर में झूलन ने 355 विकेट लिये। उन्होंने 2022 में खेल को अलविदा कहा। टीकेआर की कप्तान स्टार हरफनमौला डिएंड्रा डोटिन हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने 2021 में पहला सत्र जीता था।

झूलन ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘इतनी शानदार टीम से जुड़ना गर्व की बात है। नाइट राइडर्स ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है और टीकेआर महिला टीम से जुड़ना शानदार है। केकेआर प्रबंधन को इसके लिये धन्यवाद।’’

टीकेआर टीम में जेमिमा रौड्रिग्स, मेग लानिंग, जेस जोनासेन और शिखा पांडे जैसे खिलाड़ी भी हैं। टीकेआर को चार लीग मैच 22 से 27 अगस्त तक खेलने हैं। फाइनल 29 अगस्त को तारोबा में खेला जायेगा।

 

error: Content is protected !!