Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

झाबुआ बना शतप्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला दूसरा जिला

भोपाल

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर परियोजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही हैं। कंपनी क्षेत्र का झाबुआ जिला मुख्यालय सोमवार को पूर्णतः स्मार्ट मीटर वाला शहर घोषित कर दिया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई दी हैं।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की एमडी सुरजनी सिंह ने बताया कि कंपनी क्षेत्र का खरगोन शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला प्रदेश का पहला शहर बना था, इसके बाद 13700 स्मार्ट मीटर लगाकर सोमवार को झाबुआ जिला मुख्यालय को स्मार्ट मीटरीकृत घोषित कर दिया गया। सुरजनी सिंह ने बताया कि झाबुआ शहर के स्थाई विद्युत संयोजन श्रेणी के सिंगल फेज, थ्री फेज के अलावा शहर के सभी 192 ट्रांसफार्मर्स पर अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिए गए हैं। इससे एनर्जी ऑडिट में आसानी होगी और उपभोक्ता सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही स्मार्ट मीटरीकृत उपभोक्ता अपने मीटर बिल रीडिंग की रीयल-टाइम जानकारी विद्युत कंपनी के ऊर्जस एप पर देख सकेंगे। सुसिंह ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में अब तक 9 लाख 60 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, यह संख्या प्रदेश में सबसे अधिक हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रतलाम शहर भी पूरी तरह स्मार्ट मीटरीकृत हो जाएगा, रतलाम में 93 प्रतिशत उपभोक्ता स्मार्ट मीटरीकृत हो चुके हैं।

सभी का सहयोग रहा

एमडी सुसिंह ने बताया कि झाबुआ शहर को पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत करने में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों का भी सकारात्मक सहयोग रहा। वहीं पश्चिम क्षेत्र कंपनी स्मार्ट मीटर परियोजना निदेशक रवि मिश्रा, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट मीटर श्रीमती कीर्ति सिंह, झाबुआ के अधीक्षण यंत्री डीएस चौहान, झाबुआ कार्यपालन यंत्री महेंद्र पंवार ने टीम के साथ अत्यंत सराहनीय कार्य किया।

 

error: Content is protected !!