Politics

महाकुंभ में स्नान न करने को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया, राहुल, प्रियंका सहित अन्य दिग्गज नेताओं पर जनार्दन मिश्रा का तीखा प्रहार

रीवा
 अपने बयानों से सबका ध्यान खींचने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने महाकुंभ में स्नान न करने को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य दिग्गज नेताओं पर तीखा प्रहार किया है. सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा, " इन्हें तो सनातन धर्म से कोई लेना देना ही नहीं है. ये केवल चुनाव के समय ही कुर्ते के ऊपर से जनेऊ डालकर घूमते हैं."

चुनाव के समय बन जाते हैं सनातनी

रीवा संसदीय क्षेत्र से सांसद जनार्दन मिश्रा ने राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए आगे कहा, " राहुल गांधी को सनातन धर्म से कोई लेना देना नहीं है. ये तो केवल चुनाव के समय ही कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहन कर घूमते हैं. रही बात सोनिया गांधी की तो उनकी हिंदू धर्म या सनातन धर्म में कोई आस्था है कि नहीं ये तो मुझे नहीं पता और प्रियंका गांधी का भी सनातन धर्म से कोई लेना देना नहीं है. ये लोग चुनाव के समय सनातनी बनने का ढोंग करते हैं."

'वोट बैंक से डरे राहुल और कांग्रेसी'

सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा आगे कहा, " दुर्भाग्य की बात है कि ये लोग तो अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भी नहीं गए थे. जहां एक तरफ पूरी दुनिया से लोग आकर महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं. वहीं, इन्होंने महाकुंभ में शामिल होने का भी नहीं सोचा. लगता है कि वोट बैंक के डर से ये महाकुंभ स्नान करने नहीं गए."

'अखिलेश कर रहे गोल मोल बातें'

महाकुंभ में स्नान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर भी जनार्दन मिश्रा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, " गंगा मैया तो सब का पाप धोने वाली मां है. मां से पवित्र कोई और नहीं होता. गंगा मैया के बारे में उनका यह विचार हास्यपद और घृणित है. अगर इसकी चर्चा ना की जाए तो ज्यादा अच्छा होगा. उनके पास शब्दों की कमी है इस लिए वह बेचारे गोल मोल बाते कर रहे हैं."

'दुर्भागय है कि उन्हें कुंभ स्नान नहीं हुआ प्राप्त'

सांसद जनार्दन मिश्रा ने आगे कहा, " बड़े दुर्भाग्य की बात है जो इस नेक कार्य में हिस्सा नहीं ले पाए. ये तो ब्रह्मा ने उनके मस्तिष्क में लिख दिया है कि उन्हें कुंभ स्नान का संयोग प्राप्त नहीं होगा, तो नहीं प्राप्त हुआ. रही बात राहुल गांधी की तो अगर वह सनातनी हैं और वह अपने आपको सनातनी मानते हैं, तो निश्चित रूप से उन्हें कुंभ में स्नान के लिए जाना चाहिए. राजीव गांधी अगर सनातनी थे और सनातन धर्म में उन्हें विश्वास था और ऐसा उनका दावा था तो राहुल गांधी को कुंभ स्नान के लिए जाना चाहिए था."