Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

Jagdalpur: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, दवाइयों से लेकर सामान हुआ राख, आग पर पाया गया काबू

जगदलपुर.

जगदलपुर में धरमपुरा कालीपुर अटल आवास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की दोपहर अचानक से आग लग गई, आग फैलते ही आसपास के लोगों में दहशत के साथ ही हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पास के नल से पानी लेकर आग पर काबू पाया, घटना में स्वास्थ्य केंद्र में रखा सामान जलकर खाक हो गया। मामले की जानकारी देते हुए डायल 112 की टीम ने बताया कि अरशद कुरैशी ने फोन के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी है।

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां स्वास्थ्य केंद्र के अंदर कमरे में आग लगी हुई थी और आग तेजी से फैलती जा रही थी। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, अटल आवास के समीप में ही नल का कनेक्शन लगा हुआ था और पानी चल रहा था, जिसे बगैर देरी किए कॉलोनी वासियों के सहयोग से नल पर पाइप जोड़कर कमरे में पानी को डाला गया और आग को फैलने से रोका गया। मोहल्लेवासियों का कहना था कि आग को बुझाने में अगर थोड़ी देर होती तो आग विकराल रूप धारण कर सकती थी।

error: Content is protected !!