Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

इटली का चमत्कार: स्कॉटलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप की दौड़ में शामिल

नई दिल्ली
इटली को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिल सकता है। जी हां…आपने एकदम सही पढ़ा। फुटबॉल और टेनिस के लिए मशहूर यह देश क्रिकेट की दुनिया में भी धीरे-धीरे अपना नाम बना रहा है। इटली के अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद उस समय जागी जब यूरोप रीजनल फाइनल क्वालीफायर में उन्होंने स्कॉटलैंड को हराया। बता दें, 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेगी। 13 टीमों ने अभी तक इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया, 7 स्पॉट के लिए रेस अभी भी जारी है।
 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स की अगुवाई में इटली की जीत ने उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार जगह बनाने के कगार पर ला खड़ा किया है, बशर्ते वे शुक्रवार, 11 जुलाई को नीदरलैंड्स से मिलने वाली चुनौती को पार कर सकें। पिछले हफ्ते 5 जुलाई को जब यूरोपीय क्वालीफायर शुरू हुए थे, तब पांच टीमें अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में थीं। आखिरी दो दिनों में, ग्वेर्नसे एकमात्र टीम है जो बाहर हो गई है, जबकि नीदरलैंड, इटली, स्कॉटलैंड और जर्सी के बीच कड़ी टक्कर है।

शुक्रवार को सिंगल राउंड-रॉबिन चरण के अंत में, टॉप दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। कई दिलचस्प नतीजों और दो मैचों के बारिश से रद्द होने के कारण इटली विश्व कप में शानदार जगह बनाने की मजबूत स्थिति में है। हालांकि, अंतिम दिन उनका सामना नीदरलैंड से होगा, वहीं जर्सी का सामना स्कॉटलैंड से होगा। इटली फिलहाल 3 मैचों में 5 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है, वहीं नीदरलैंड्स के खाते में 4 तो जर्सी और स्कॉटलैंड के खाते में 3-3 अंक है।

इटली कैसे कर सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई
अगर इटली नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी मैच जीतने में कामयाब रहती है तो निश्चित रूप से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2025 का टिकट मिल जाएगा, वहीं अगर टीम हारती है तो मामला नेट रन रेट पर फंसेगा। जर्सी या स्क्वॉटलैंड में से जो टीम जीतेगी वह 5 अंकों तक पहुंच जाएगी, ऐसे में इटली और जर्सी वर्सेस स्कॉटलैंज मैच जीतने वाली टीम में से जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा उसे नीदरलैंड्स के साथ टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा।

 

error: Content is protected !!