Saturday, January 24, 2026
news update
Sports

इजराइल के राष्ट्रगान के समय इटली के प्रशंसकों ने दिखाई पीठ

बुडापेस्ट (हंगरी)
तटस्थ स्थल हंगरी में खेले गए नेशंस लीग फुटबॉल मैच से पहले जब इजराइल का राष्ट्रगान बज रहा था तब इटली के काले कपड़े पहने हुए लगभग 50 प्रशंसकों ने इसके विरोध में अपनी पीठ दिखाई।

इटली के इन प्रशंसकों ने सोमवार को खेले गए इस मैच में अपने देश का ध्वज भी हाथ में ले रखा था जिस पर ‘लिबर्टा’ (स्वतंत्रता) लिखा हुआ था। हमास के साथ युद्ध के कारण इज़राइल अपने घरेलू मैच हंगरी में खेल रहा है। इटली ने इस मैच में 3-0 से जीत दर्ज की।

हंगरी के प्रधान मंत्री विक्टर ओर्बन के इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। इटली को 14 अक्टूबर को उडीन में इज़राइल की मेजबानी करनी है। इसी दिन इस शहर में फलस्तीन समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम भी निर्धारित किया है।

 

error: Content is protected !!