cricket

विराट को गेंदबाजी करना कठिन रहा : एंडरसन

लंदन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद खुलासा किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को गेंदबाजी करना उनके काफी कठिन रहा है। विराट ने साल 2018 के इंग्लैंड दौरे में एंडरसन की गेंदों पर काफी रन बनाये थे। तब एंडरसन एक भी बार कोहली को आउट नहीं कर पाए। वहीं साल 2014 में जब कोहली ने पहली बार इंग्लैंड का दौरा किया था तब एंडरसन की गेंदों पर उन्हें खासी परेशानी हुई थी।
इस दौर में इसी कारण विराट रन बनाने में असफल रहे थे। इन दोनो के बीच मुकाबला देखने में दर्शकों को भी काफी आनंद आता था। एंडरसन ने कहा कि गेंदबाजों के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखते हैं। कुछ सीरीजों में आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं जबकि कुछ में बल्लेबाज हावी हो जाते हैं। साथ ही कहा कि विराट को शुरुआत में देखने पर उन्हें लगा कि इस खिलाड़ी को हर गेंद पर आउट कर सकता हूं पर बाद में समझ आया कि ऐसा नहीं है। साल 2014 में एंडरसन ने दस में पांच पारियों में विराट का विकेट लिया था। वहीं साल 2018 में सभी लोगों की नजरें इन दोनो पर लगीं थी तब विराट ने एंडरसन को कोई अवसर नहीं देते हुए दौरे में 700 से ज्यादा रन बना दिये।

 

error: Content is protected !!