cricket

17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, आ गया पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच

मुंबई

टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा हो गई है. 17 मई 2025 से शुरू होकर 3 जून 2025 को फाइनल तक 6 स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे. संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से IPL को सस्पेंड किया गया था.

बीसीसीआई ने यह फैसला सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से विस्तृत विचार-विमर्श के बाद लिया है. सभी प्रमुख हितधारकों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले अब पूरे किए जाएंगे.

17 मई से 3 जून तक चलेगा क्रिकेट का रोमांच

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आईपीएल 2025 के बचे हुए 17 मुकाबले 6 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे. ये मुकाबले 17 मई 2025 से शुरू होंगे और अंतिम मुकाबला यानी फाइनल 3 जून 2025 को खेला जाएगा. इस दौरान दर्शकों को दो ‘डबल हेडर’ यानी एक ही दिन दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. ये डबल हेडर रविवार को आयोजित किए जाएंगे.

प्लेऑफ़ मुकाबलों का कार्यक्रम जारी

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ चरण का भी पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह चरण हमेशा की तरह लीग का सबसे रोमांचक हिस्सा होता है, जिसमें शीर्ष 4 टीमें खिताब की दौड़ में उतरती हैं. प्लेऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

क्वालिफायर 1 – 29 मई 2025

एलीमिनेटर – 30 मई 2025

क्वालिफायर 2 – 1 जून 2025

फाइनल – 3 जून 2025

इन चारों मुकाबलों के स्थल की घोषणा बीसीसीआई द्वारा बाद में की जाएगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबले प्रमुख महानगरों या तटवर्ती सुरक्षित स्थानों पर आयोजित किए जा सकते हैं.

देश के सशस्त्र बलों को बीसीसीआई का सलाम

बीसीसीआई ने इस अवसर पर देश की सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व करने वाले भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और दृढ़ संकल्प को सलाम किया है. बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “हम भारत की सशस्त्र सेनाओं के साहस और समर्पण को नमन करते हैं, जिनकी बदौलत क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हो पाई है. बीसीसीआई राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है और उसी भावना के साथ आईपीएल को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है 3 टीमें

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बाहर हो चुकी है. इसके अलावा टूर्नामेंट खेल रही सभी 7 टीमें अब भी फाइनल का सपना देख रही हैं. गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत है. दोनों टीम के पास 16 अंक हैं और अभी 3-3 मुकाबला खेलना बाकी है. पंजाब किंग्स ने भी 11 मैच ही खेले हैं और उसके 15 अंक हैं.

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम तकनीकी तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 12 मैच खेलकर टीम ने 5 जीत 6 हार और 1 बेनतीजा मैच से महज 11 अंक हासिल किए हैं. आखिरी 2 मैच जीतकर भी टीम 15 अंको तक ही पहुंच सकती है. ऐसे में नेट रन रेट आगे की राह तय करेगा.
अंक तालिका का हाल

इस वक्त अंक तालिका में पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है. उनके बराबर 16 अंक लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू दूसरे स्थान पर है. पंजाब किंग्स तीसरे जबकि मुंबई इंडियंस की टीम चौथे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स 5 और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम छठे स्थान पर है. सातवां नंबर लखनऊ सुपर जायंट्स का है तो वहीं प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैदराबाद आठवें नंबर पर है. ऐसे ही राजस्थान रॉयल्स 9वें जबकि चेन्नई सुपर किग्स सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.