Saturday, January 24, 2026
news update
D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

आई सी ए आई द्वारा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम

बिलासपुर
आईसीएआई की बिलासपुर शाखा द्वारा  निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l  यह भारत सरकार की निवेशक शिक्षा संरक्षण निधि प्राधिकरण कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय के तत्वावधान में एवं भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के वित्तीय बाज़ार और निवेशकों की सुरक्षा समिति द्वारा कराया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि निवेश की योजना ऐसे बनाये जिससे अपने शहर का विकास भी हो सके।कार्यक्रम के प्रथम वक्ता अजय अग्रवाल थे,जिन्होंने म्यूचूअल फंड एवं शेयर मार्केट के क्षेत्र में निवेश करने से सम्बंधित जानकारी दी। उनका साथ निप्पोन इंडिया म्यूचुअल फंड रायपुर छत्तीसगढ़ के क्लस्टर हेड ने दिया ।

साथ ही सीए सुशील अग्रवाल ने कुछ अन्य निवेश जैसे ज़मीन एवं गोल्ड पर निवेश में जिन चीजों का ध्यान देना हैं, उन बातों पर अच्छे टिप्स दिए।

कार्यक्रम में सीए रामेन्द्र माहेश्वरी, ओम मोदी, प्रवीण बंसल, मनोज शुक्ला, राजेश अग्रवाल, रजत अग्रवाल, संजय मिश्रा, अंशुमन जाजोदिया, पंकज जाजोदिया, आभास अग्रवाल, उदित सोनी, पवन अग्रवाल, रोहित सलूजा, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!