Breaking NewsDistrict Sukma

घर जाने के बजाय क्वेरंटीन सेंटर पहुंचे बाराती… होम क्वेरंटीन हुए वर-वधु…

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

घर से शादी करने के लिए वर बाराती के साथ मलकानगिरी गया था वहां शादी के बाद घर लौटने के बजाय क्वेरंटीन सेंटर पहुंच गऐ। दरअसल बात ऐसी थी कि मलकानगिरी जहां पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना मरीज भारी संख्या में मिल रहे है। ऐसे में प्रशासन ने एतिहात बरतते हुए नवदंपति को होम क्वेरंटीन किया गया वही बरारी को क्वेरंटीन सेंटर लाया गया। यहां 14 दिनों के लिए क्वेरंटीन कर दिया गया।

सोमवार की रात को तोंगपाल से लगे हुए सुघनघाट गांव जहां एक फिलहाल एक शादी हुई। यहां से बारात उड़ीसा के मलकानगिरी गई थी। जहां शादी के बाद कल देर रात को गांव लौटी। लेकिन इसकी सूचना प्रशासन को मिल गई। और गांव में प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। नव दम्पति को होम क्वारीटाईन किया गया और बाराती को क्वेरंटीन सेंटर लाया गया।

बारात को क्वेरंटीन सेंटर लाया गया। जहां 14 दिनों के लिए क्वेरंटीन किया जाऐंगा। ज्ञात हो कि मलकानगिरी में फिलहाल 19 कोरोना मरीज मिले है। ऐसे में जिला प्रशासन काफी ऐतिहात बरत रहा है। जिसके चलते सभी को क्वेरंटीन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *