Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

पुलिस महानिरीक्षक शहडोल एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा रामकथा आयोजन स्थल का सुरक्षा निरीक्षण किया गया

 अनूपपुर

     अनूपपुर नगर में श्री राम सेवा समिति द्वारा दिनांक 19 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पूज्य श्री प्रेम भूषण जी महाराज प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कथा का वाचन कर रहे हैं। कथा सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल हैं, अमरकंटक रोड, चंदास नदी के पास स्थित कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं।

गुरुवार की दोपहर को पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन श्री अनुराग शर्मा (आईपीएस) एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान (आईपीएस) ने श्री राम कथा आयोजक मंडल के प्रमुख श्री प्रदीप मिश्रा एवं गौरव सिंह के साथ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी, टीआई कोतवाली श्री अरविंद जैन, और यातायात थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति दुबे की उपस्थिति में कथा स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्देश दिए गए:

1. यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था: श्रद्धालुओं के आगमन और प्रस्थान के दौरान सुगम यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश।

2. सुरक्षा व्यवस्था: मंच, महिला एवं पुरुष सेक्टर, तथा प्रसाद वितरण स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश।

3. आपातकालीन सेवाएं: फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, और पंडाल के अंदर अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश।

4. सीसीटीवी निगरानी: कथा स्थल की गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश।

श्री राम कथा आयोजक मंडल ने अनूपपुर पुलिस की बेहतरीन सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए आभार व्यक्त किया। यह निरीक्षण पुलिस की सुरक्षा एवं जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

error: Content is protected !!