Friday, January 23, 2026
news update
District Dantewada

राज्य महिला आयोग सदस्य द्वारा वन स्टॉप सखी सेन्टर का किया गया निरीक्षण… सखी सेन्टर में चल रहे एक प्रकरण के संबंध में आवेदिका से सीधे वार्तालाप भी किया…

इम्पैक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा.

महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 1 मई को छ०ग० राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती बालो बघेल द्वारा अपने दंतेवाड़ा में प्रवास के दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर में आये प्रकरणों के बारे में विस्तृत चर्चा किया साथ ही उन्होंने स्टॉप सेन्टर में में चल रहे एक प्रकरण के संबंध में आवेदिका से सीधे वार्तालाप भी किया। मौके पर उन्होंने स्टॉप के कार्यों को सराहते हुए महिला सशक्तिकरण केन्द्र में सिलाई का कार्य कर रही स्व0 सहायता समूह की महिलाओं प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शक्ति (स्व सहायता समूह) केन्द्र की महिलाओं ने राज्य आयोग महिला आयोग के सदस्या मुख्यालय में नशा मुक्ति केन्द्र बनाने की मांग भी की गई है।
तत्पश्चात् विश्राम गृह में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा द्वारा श्रीमती संतोषी अजमेरा के भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण के संबंध में राज्य महिला आयोग के सदस्य को अवगत कराया गया। जिसमें सिटी कोतवाली के निरीक्षक को तलब करके उनके द्वारा प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों से निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं से संबंधित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही कर निराकरण करने का प्रयास करें। इस मौके जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि श्री वरूण नागेश, संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, केन्द्र प्रशासक, परामर्शदाता, एवं सखी केन्द्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!