इंदौर : भावना हत्याकांड में नए सीसीटीवी फुटेज मिले, कार छोड़कर बाइक पर फरार हुए आरोपी
इंदौर
भावना सिंह उर्फ तनु की हत्या का आरोपित आशु यादव भाई मुकुल व प्रेमिका स्वास्ति सहित फरार हैं। पुलिस दतिया पहुंची तो उसका परिवार भी नदारद था। पुलिस ने विदेश भागने की आशंका जताई है। तीनों का लुक आउट नोटिस जारी किया जा रहा है।
इंदौर के महालक्ष्मी नगर में हुए भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड में दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। एक फुटेज में वह अपनी कार एक स्थान पर खड़ी कर पैदल जाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरे फुटेज में एक आरोपी बुलेट पर किसी के साथ जाते हुए नजर आ रहा है।
इधर पुलिस को भावना के ब्वॉयफ्रेंड ने बताया कि वह उसे आशु के घर छोड़कर गया था। स्वास्ति ने पार्टी के लिए बुलाया था। वह लेने भी गया, लेकिन कोई नहीं मिला।
भावना की दस साल पूर्व शादी भी हो चुकी है। पति से अलग होने के बाद रेत कारोबारी से दोस्ती कर ली। पुलिस ने आशु की कॉल डिटेल के आधार पर कुछ युवकों से पूछताछ की।
भावना को शराब पार्टी के दौरान गोली लगी थी
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक ग्वालियर निवासी भावना को महालक्ष्मी नगर में शराब पार्टी के दौरान गोली लगी थी। उसे आशु यादव (दतिया) व उसके भाई मुकुल व प्रेमिका स्वास्ति ने बुलाया था।
बस में बैठकर भोपाल चले गए थे
तीनों उसे बांबे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। डीसीपी के मुताबिक आरोपितों ने कार (टैक्सी) पिपल्याकुमार में छोड़ी और रेडिसन होटल के सामने से बस में बैठकर भोपाल पहुंचे। इसके बाद आरोपितों ने किसी से भी संपर्क नहीं किया।
भावना के मुंहबोले भाई रविवार को दो घंटे तक लसूडिया थाने में रहे, जहां उनके बयान दर्ज किए गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मुंहबोले भाइयों का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
लसूडिया थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अलग-अलग टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
फ्लैट में चली गोली, युवती की आंख में लगी थी शुक्रवार 21 मार्च को लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट में ग्वालियर की रहने वाली भावना उर्फ तनु सिंह की आंख में गोली लग गई थी। उसके तीन दोस्त उसे किराए की कार में बैठाकर बॉम्बे अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पहले अस्पताल का फुटेज आया सामने घटना वाली रात को घायल हालत में भावना को लेकर तीन लोग बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे थे। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में वे मारुति कार से घायल भावना को उतारकर स्ट्रेचर पर लेटाकर अस्पताल के अंदर ले जाते दिखे।
इसके बाद वे वहां से भाग गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी।
निपानिया क्षेत्र में कार छोड़कर हुए थे फरार घटना वाले दिन के दो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। अस्पताल से भागने के बाद, कार में सवार दो युवक और एक युवती ने निपानिया क्षेत्र में जिस स्थान पर कार छोड़ी, वहां का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
फुटेज में देखा जा सकता है कि वे सड़क किनारे कार खड़ी करते हैं। इसके बाद पिछली सीट से युवती बाहर आती है। फिर को-ड्राइवर साइड और उसके बाद ड्राइवर साइड का दरवाजा खुलता है। ड्राइवर साइड से युवक बाहर आकर कार की जांच करता है।
इसके बाद को-ड्राइवर सीट पर बैठा युवक भी बाहर निकलता है। फिर युवती भी कार का निरीक्षण करती है। कुछ देर बाद को-ड्राइवर सीट से बाहर निकला युवक फोन पर किसी से बात करने लगता है और तीनों वहां से पैदल आगे बढ़ जाते हैं।
युवती के दोस्त उसे कार से बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराकर भाग गए थे।
युवती के दोस्त उसे कार से बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराकर भाग गए थे।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे फरार आरोपी दूसरे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वे तीनों आपस में बात करते हुए आगे बढ़ते हैं। कुछ दूर चलने के बाद एक गली से बुलेट पर दो युवक आते हैं और एक युवक को अपने साथ बैठाकर वापस उसी गली में चले जाते हैं।
बाकी दोनों युवक-युवती भी उसी गली में पैदल-पैदल जाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह रास्ता तुलसी नगर होते हुए महालक्ष्मी नगर जाता है। टीआई तारेश सोनी का कहना है कि जिस बुलेट पर बैठकर युवक गया है, उसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।